संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट @upsc.gov.in पर IAS 2019 answer key जारी की है। इससे पहले UPSC ने 4 अगस्त को सिविल सर्विसेज 2019 का रिजल्ट जारी किया था। UPSC ने IAS प्रीलिम्स GS पेपर I और GS पेपर II (CSAT) के लिए IAS उत्तर कुंजी 2019 जारी की। भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा, ग्रुप ‘ए’और ग्रुप ‘बी’ इत्यादि सेवाओं में शामिल होने के लिए कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। UPSC उत्तर कुंजी IAS परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के आधिकारिक उत्तर प्रदान करती है। सभी उम्मीदवार जिन्हें मेन्स के पेपर से संबंधित कोई आपत्ति है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रारूप में अभ्यावेदन कर सकते हैं।
Click Here To Download Answer Key (Paper 1)
Click Here To Download Answer Key (Paper 2)
आयोग द्वारा घोषित संशोधित तिथियों के अनुसार आयोग 4 अक्टूबर 2020 को UPSC सिविल सेवा (CSE) प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा। इससे पहले यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2020 प्रीलिम्स 31 मई 2020 को होनी थी। प्रदीप सिंह ने सिविल सर्विसेज (आईएएस) 2019 की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया इसके बाद जतिन किशोर और प्रतिभा शर्मा दुसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सिविल सेवा परीक्षा 2019 के तहत सूचीबद्ध 927 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों को चुना गया है।
Answer Key कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीएससी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट @upsc.gov.in पर जाएं
- “परीक्षा” अनुभाग पर क्लिक करें
- ड्रॉप-डाउन मेनू से “उत्तर कुंजी” चुनें
- अब, सामान्य अध्ययन-पेपर 1 पीडीएफ़/ सामान्य अध्ययन-पेपर 2 पीडीएफ़ की सिविल सेवा 2019 उत्तर कुंजी पर क्लिक करें
- फ़ाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
Click Here To Visit The Official Website