SSC Descriptive Paper
गंभीर बीमारी से उबरने हेतु अपनी मित्र करुणा को एक पत्र लिखें. अपनी चिंताओं को व्यक्त करें और उन्हें अपनी मंगलकामनाएं भेजें.
मकान न0. 50
जगजीवन कॉलोनी
अमन विहार, नयी दिल्ली
दिसंबर 21, 2017
प्रिय करुणा,
मुझे आशा है कि आप ठीक होंगी और मैं ठीक हूं. भयंकर पीलिया की बीमारी से ठीक होने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई, मुझे यह जानकार बहुत ही हर्ष हुआ कि आपने इस बीमारी से अपने जीवन को सुरक्षित कर लिया है.तुम्हारा स्वास्थ्य मेरे लिए बहुत ही अहम है. मैं सोच सकता हूं कि यह दर्दनाक दिनों को सहन करना आपके लिए कितना मुश्किल हुआ होगा. लेकिन मैं यह जानकर बहुत ही खुश हुआ कि आप इस भयावह बीमारी से मुक्त हो चुके हैं. यह आपका दूसरा जीवन है और मुझे आशा है कि आप भविष्य में संक्रामक रोगों के खिलाफ बेहतर सावधानी बरतेंगे.
आप अपने घर और कार्यालय के बारे में बिल्कुल चिंता न करें, जितना हो सके आराम करें और जल्दी अच्छी हो जाओ. आपको पहले जैसा हंसता खिल-खिलाता देखकर अच्छा लगेगा और यदि आपको कोई परेशानी न हो तो मुझे उत्तर दें. जैसे ही आप आराम महसूस करें तो आप हमारे घर जरूर आना. अपना ध्यान रखिए. मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं, मेरे प्रिय मित्र!!!
कृपया मेरा नमस्कार अपने माता पिता को दें और नितिन और शिखा को मेरा स्नेह .
आपकी प्रिय मित्र
सुरभि