Dear Students,
As you all know, RRB NTPC Exam will be held in September/October 2019. We are providing daily learning quizzes, we aim to provide the best study materials to our students. Attempt this quiz and check your preparation.
Q1. In the following question, select the related number from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित संख्या चुनिए।
3 : 27 : : 4 : ?
(a) 63
(b) 64
(c) 65
(d) 15
Q2. In the following question, select the odd number from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गये विकल्पों में से विषम संख्या चुनिए.
(a) 31
(b) 37
(c) 43
(d) 49
S2. Ans.(d)
Sol. 49 is the perfect square of 7.
7 का पूर्ण वर्ग 49 है.
Q3. If “P” denotes “multiplied by”, “R” denotes “subtracted from”, “S” denotes “added to” and “Q” denotes “divided by”, then which of the following equation is true?
यदि “P” का अर्थ “गुणा” है, ‘R” का अर्थ “घटा” है, “s” का अर्थ “जोड़ना” है और “Q” का अर्थ “भाग करना” है, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है.
(a) 18 R 60 Q 15 S 2 = 8
(b) 15 S 16 Q 2 P 4 = 47
(c) 3 P 5 R 18 Q 3 = 6
(d) 15 S 28 Q 4 P 2 = 27
Q4. In the following question, from the given alternative words, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.
निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता?
HANDSOME
(a) HATS
(b) HOME
(c) NAME
(d) SAND
S4. Ans.(a)
Sol. ‘T’ word not present in the given word “HANDSOME”.
Q5. In a row of books a book of English is 16th from left end of row. A book of Mathematics is 12th from the right end. If the Mathematics book is 6th to the right of the English book, then how many total books are in the row?
पुस्तकों की एक पंक्ति में, अंग्रेजी की पुस्तक का क्रम बाएं छोर से 16वां है। गणित की एक पुस्तक का क्रम दायें छोर से 12वां है। यदि गणित की पुस्तक अंग्रेजी की पुस्तक के दायें से छठे स्थान पर है, तो पंक्ति में कुल कितनी पुस्तकें हैं?
(a) 33
(b) 32
(c) 34
(d) 31
Q6. In the following question, select the number which can be placed at the sign of question mark (?) from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो प्रश्नचिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है|
(a) 33
(b) 34
(c) 36
(d) 37
Q7. In the following question, by using which mathematical operators will the expression become correct?
निम्नलिखित प्रश्नों में, किस गणितीय संक्रिया का उपयोग करने पर दिया गया समीकरण सही होगा?
30 ? 6 ? 4 ? 5 ? 4
(a) –, =, x and +
(b) +, =, x and –
(c) =, x, + and –
(d) –, +, = and x
Q8. A statement followed by some conclusions is given below. Find which of the given conclusions logically follow from the given statement.
एक कथन दिया गया है जिसके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. दिए गए कथनों से पता लगायें कि कौन से निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से अनुसरण करते हैं.
Statement: Majority of the girls in the class are intelligent.
कथन: कक्षा में अधिकांश लड़कियां बुद्धिमान हैं.
Conclusions:/ निष्कर्ष:
I. There are no boys in the class./ कक्षा में कोई लड़के नहीं हैं
II. Some of the girls in the class are not so intelligent./ कक्षा में कुछ लड़कियां इतनी बुद्धिमान नहीं हैं.
(a) Only Conclusion I follows./ केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) Only Conclusion II follows./ केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(c) Both I and II follow./ निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) Neither I nor II follows./ न तो I न ही II अनुसरण करता है.
S8. Ans.(b)
Q9. If PEN = 613 and STRING = 580934 then RIPENING =
यदि PEN = 613 और STRING = 580934 तो RIPENING =?
(a) 09631934
(b) 09163934
(c) 09316934
(d) 09613934
Q10. Find the missing term (?) in the series.
दी गई श्रृंखला में अज्ञात संख्या (?) ज्ञात कीजिये.
DABC, HEFG, ?, PMNO, TQRS
(a) IJKL
(b) LIJK
(c) KIJL
(d) JIKL
Get Free Study Material For RRB NTPC EXAM 2019
Important Links for RRB NTPC Recruitment 2019