दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन करें.
Peacock : India :: Bear : ?
मोर : भारत :: भालू : ?
(a) Australia/ऑस्ट्रेलिया
(b) America/अमेरिका
(c) England/इंग्लैंड
(d) Russia/रूस
Q2. Find the odd words / letters / numbers from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/वर्ण/संख्या का चयन करें.
(a) ACEG
(b) IKMO
(c) FHJL
(d) TUWY
Q3. A series is given, with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
एक श्रृंखला दी गयी है जिसमें एक टर्म अज्ञात है. दिए गये विकल्पों में से, उस टर्म का चयन करें जो श्रृंखला को पूरा करेगा.
ajs , gpy , ? , sbk , yhq
(a) dmv
(b) mve
(c) oua
(d) qzi
Q4. If EARTHQUAKE is coded as EKAUQHTRAE then ELECTORATE will be coded as ?
यदि EARTHQUAKE को EKAUQHTRAE के रूप में लिखा जाता है तो ELECTORATE किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) ETAROELECT
(b) EARTOTCELE
(c) ETAROTCELE
(d) ETAROCTELE
Q5. If a denotes × , b denotes ÷ , c denotes + and d denotes – , then 8 a 3 c 24 b 12 d 19 = ?
यदि a ‘x’ को दर्शाता है, b ‘÷’ को दर्शाता है, c ‘+’ को दर्शाता है और d ‘-’ को दर्शाता है, तो 8 a 3 c 24 b 12 d 19 = ?
(a) 17
(b) 7
(c) 14
(d) 8
Q6. Given equations are solved on the basis of a certain system. Find the correct answer for the unsolved equation on that basis.
कुछ समीकरण एक निश्चित प्रणाली से हल किए गए हैं। उसी आधार पर दिए गए चार विकल्पों में से प्रश्न के लिए सही उत्तर चुनकर लिखिए।
2 + 4 + 6 = 48 and
3 + 2 + 8 = 48 ,
then 2 + 5 + 7 = ?
(a) 48
(b) 70
(c) 14
(d) 59
Q7. Select the missing number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों में से अज्ञात संख्या का चयन करें.
(a) 19
(b) 22
(c) 26
(d) 25
Q8. A series is given, with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
एक श्रृंखला दी गयी है जिसमें एक टर्म अज्ञात है. दिए गये विकल्पों में से, उस टर्म का चयन करें जो श्रृंखला को पूरा करेगा.
5 , 9 , 6 , 11, 7 , ?
(a) 13
(b) 15
(c) 17
(d) 19
Q9. Find the odd words / letters / numbers from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/वर्ण/संख्या का चयन करें.
(a) 6
(b) 24
(c) 64
(d) 120
Q10. If North is called North west , West is called South west , South is called South east and so on . A person walks straight from South west to North east and then turns left . Walks straight and again turns left . Now at what direction he is facing ?
यदि उत्तर को उत्तर पश्चिम कहा जाता है, पश्चिम को दक्षिण पश्चिम कहा जाता है, दक्षिण को दक्षिण पूर्व कहा जाता है। एक व्यक्ति दक्षिण पश्चिम से सीधे उत्तर पूर्व की ओर चलता है और फिर बाएं मुड़ता है। सीधा चलता है और फिर से बाएं मुड़ता है। अब उसने किस दिशा में ओर मुख कर रहा है?
(a) South/दक्षिण
(b) North east/उत्तर पूर्व
(c) North/उत्तर
(d) South west/दक्षिण पश्चिम
Q11. From the given answer figures, select the one in which the question figure is hidden/embedded.
दिए गए उत्तर आंकड़ों से, उस का चयन करें जिसमें प्रश्न आंकड़ा छिपा हुआ / एम्बेडेड है।
Q12. A piece of paper is folded and cut as shown in the question figures. From the given answer figures, indicate how it will appear when opened.
एक कागज़ के टुकड़े को मोड़ कर पंच किया गया जैसा कि नीचे दर्शाया गया है. नीचे दिए गये चित्रों से ज्ञात कीजिये कि खोले जाने पर यह किस प्रकार का दिखेगा.
Q13. Arrange the following words as per the order in a dictionary.
दिए गए शब्दों को शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित कीजिये.
1. Drum
2. Drubbing
3. Drunken
4. Drudgery
5. Duster
(a) 3, 1, 5, 4, 2
(b) 2, 4, 1, 3, 5
(c) 1, 3, 4, 5, 2
(d) 2, 1, 4, 3, 5
Q14. Pankaj is taller than Vinod, who is shorter than Pramod. Usha is taller than Priyanka but shorter than Vinod. Pramod is shorter than Pankaj. Who is the tallest?
पंकज विनोद से लम्बा है, जो परमोद से छोटा है. उषा प्रियंका से लम्बी है पर विनोद से छोटी है. परमोद पंकज से छोटा है. सबसे लम्बा कौन है?
(a) Priyanka/प्रियंका
(b) Pramod/परमोद
(c) Vinod/विनोद
(d) Pankaj/पंकज
Q15. Which answer figure will complete the pattern in the question figure? Q21
कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति में पैटर्न को पूरा करेगी?