Q1. Find the missing term (?) in the series.
दी गई श्रृंखला में अज्ञात संख्या (?) ज्ञात कीजिये.
1, 2, 6, 12, 36, 72, ?
(a) 108
(b) 144
(c) 180
(d) 216
Ans.(d)
Sol.
Q2. Two statements followed by two conclusions is given below. Find which of the given conclusions logically follows from the given statements.
दो कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. दिए गए कथनों से पता लगायें कि कौन से निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से अनुसरण करते हैं.
Statements:/कथन”:
I. There is no substitute to hard work./ कड़ी मेहनत के लिए कोई विकल्प नहीं है.
II. Hard workers are always hopeful of results./ कठिन मेहनत करने वाले हमेशा परिणामों की उम्मीद करते हैं.
Conclusions:/ निष्कर्ष
I. There is no shortcut to achieve results except hard work./ कड़ी मेहनत को छोड़कर परिणामों को प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है
II. Hard work is the surest way to success./ कड़ी मेहनत सफलता का सबसे अच्छा तरीका है
(a) Only Conclusion I follows/केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) Only Conclusion II follows/ केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) Both Conclusions I and II follow/ निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) Neither I nor II follows/ न तो I न ही II अनुसरण करता है
Ans.(a)
Q3. If ‘P’ means ‘×’, ‘A’ means ‘+’, ‘W’ means ‘÷’ and ‘Y’ means ‘–‘, then the value of 13 P 3 A 11 Y 26 P 6 W 13 A 19 is
यदि ‘P’ का मतलब ‘x’, ‘A’ का मतलब ‘+’, ‘W’ का मतलब ‘÷’ और ‘Y’ का मतलब ‘-‘ है, तो 13 P 3 A 11 Y 26 P 6 W 13 A 19 मान ज्ञात कीजिये.
(a) 50
(b) 38
(c) 57
(d) 43
Ans.(c)
Sol.
13 × 3 + 11 – 26 × 6 ÷ 13 + 19
= 57
Q4. If CALENDAR = AYJCLBYP, then STABLE = __________________.
यदि CALENDAR = AYJCLBYP, तो STABLE = __________________.
(a) RQYZCJ
(b) QRYZJC
(c) QRYCZJ
(d) RQCYZJ
Ans.(b)
Sol.
Q5. Select the alternative that shows a similar relationship as the given pair:
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए युग्म के समान रिश्ते दिखाता है:
Resign : Continue
इस्तीफा देना : जारी रखना
(a) Retain : Hold on/ बनाए रखना : रुकना
(b) Quit : Give up/ त्यागना : छोड़ना
(c) Redeem : Restore/ क्षति पूर्ति करना : पुनर्स्थापित
(d) Salvage : Abandon/ बचाव : त्याग करना
Ans.(d)
Sol. Resign and continue has opposite meaning. Similarly, salvage and abandon has opposite meaning.
Q6. Rearrange the jumbled word to make it meaningful and then select the one that is different.
इसे सार्थक बनाने के लिए शब्द का पुनर्व्यवस्थित करें और फिर एक शब्द को चुने जो की अलग है
(a) AYAPPA
(b) WARS
(c) PASGER
(d) ELPAP
Ans.(b)
PAPAYA
GRAPES
APPLE
Option (b) is not making any fruit name on rearranging
Q7. An assertion (A) and a reason (R) are given below. Choose the correct option.
एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) नीचे दिए गए हैं. सही विकल्प चुनें
Assertion (A): The green colour of a leaf is due to a pigment called chlorophyll.
अभिकथन (A): पत्तों का हरा रंग क्लोरोफिल नामक वर्णक के कारण होता है.
Reason (R): Photosynthesis is a process that converts light energy into chemical energy.
कारण (R): प्रकाश संश्लेषण एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है.
(a) Both A and R are true and R is the correct explanation of A./ A और R दोनों सच हैं और R , A का सही स्पष्टीकरण है.
(b) Both A and R are true but R is not the correct explanation of A./ A और R दोनों सच है पर R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है.
(c) A is true, but R is false./ A सच है, पर R गलत है
(d) A is false, but R is true./A गलत है, पर R सच है.
Ans.(b)
Q8. A statement followed by some conclusions is given below. Find which of the given conclusions logically follow from the given statement.
दो कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. दिए गए कथनों से पता लगायें कि कौन से निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से अनुसरण करते हैं.
Statement: Majority of the girls in the class are intelligent.
कथन: कक्षा में अधिकांश लड़कियां बुद्धिमान हैं.
Conclusions:/ निष्कर्ष:
I. There are no boys in the class./ कक्षा में कोई लड़के नहीं हैं
II. Some of the girls in the class are not so intelligent./ कक्षा में कुछ लड़कियां इतनी बुद्धिमान नहीं हैं.
(a) Only Conclusion I follows./ केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) Only Conclusion II follows./ केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(c) Both I and II follow./ निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) Neither I nor II follows./ न तो I न ही II अनुसरण करता है.
Ans.(b)
Q9. If PEN = 613 and STRING = 580934 then RIPENING =
यदि PEN = 613 और STRING = 580934 तो RIPENING =
(a) 09631934
(b) 09163934
(c) 09316934
(d) 09613934
Ans.(d)
Sol.
Q10. Find the missing term (?) in the series.
दी गई श्रृंखला में अज्ञात संख्या (?) ज्ञात कीजिये.
DABC, HEFG, ?, PMNO, TQRS
(a) IJKL
(b) LIJK
(c) KIJL
(d) JIKL
Ans.(b)
Sol.