Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from 5th January 2018 to 08th January 2018 in a computer based pattern. In this exam, 50 questions will be asked from General Awareness (GA) section. We are providing important currents affairs for this, it will help you to score good in GA section. The facility of on-line application (including payment of fees through debit card) will be available upto 17-11-2017 (upto 5.00 PM).
प्रिय पाठकों, कर्मचारी चयन आयोग कंप्यूटर आधारित पैटर्न के अनुसार 5 जनवरी 2018 से 8 जनवरी 2018 तक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है , सामान्य जागरूकता (GA) सेक्शन से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए हम कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर उपलब्ध करवा रहे हैं यह आपको जीए सेक्शन में अच्छे अंक दिलाएगा. ऑनलाइन आवेदन (डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान शामिल है) की सुविधा 17-11-2017 (5:00 बजे) तक उपलब्ध करायी जाएगी.
Current Affairs for SSC JE 2017
⦿ Prime Minister Shri Narendra Modi has launched the Intensified Mission Indradhanush (IMI) at Vadnagar in Gujarat.
➤ प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वडनगर में सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) का शुभारंभ किया है.
➤ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: 10 अक्टूबर
➤ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस : 11 अक्टूबर
➤ नई सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ महाराष्ट्र ने वेब पोर्टल की शुरुआत की
➤ देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
⦿ Chennamaneni Vidyasagar Rao is the present Governor of Maharashtra.
➤ चेननामनी विद्यासागर राव महाराष्ट्र के वर्तमान गवर्नर हैं.
इन्हें भी पढ़ें: