प्रिय पाठकों, कर्मचारी चयन आयोग कंप्यूटर आधारित पैटर्न के अनुसार 22 जनवरी 2018 से 25 जनवरी 2018 तक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है , सामान्य जागरूकता (GA) सेक्शन से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए हम कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर उपलब्ध करवा रहे हैं यह आपको जीए सेक्शन में अच्छे अंक दिलाएगा.
Current Affairs for SSC JE 2017
➤ गोवा फरवरी 2018 में नोबेल पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेगा
➤ पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरी कॉम को आज गुवाहाटी में होने वाली AIBA महिला युवा विश्व चैम्पियनशिप के लिए एंबेसेडर बनाया गया है
⦿ Indian Women Win Asia Cup, Qualifies for Hockey World Cup
➤ भारतीय महिला टीम ने एशिया कप जीतकर हॉकी विश्व कप के लिए योग्यता प्राप्त की
➤ भारत ने शूटआउट में चीन को 5-4 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी खिताब 2017 जीता. इसके साथ ही, भारत ने महाद्वीपीय चैंपियन के रूप में विश्व कप 2018 की योग्यता प्राप्त कर ली है.
⦿ The Championship was held in Kakamigahara, Japan.
➤ चैम्पियनशिप काकामिगाहारा, जापान में आयोजित की गई थी.
➤ स्पर्श[(SPARSH (Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby)] योजना के तहत छठी से नौवीं कक्षा तक अच्छे अंकों को प्राप्त करने वाले तथा डाक-टिकट संग्रहण में रूचि रखने वाले बच्चों को सालाना वार्षिक छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव है.छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह 500 रूपये की दर से सालाना 6000 रूपये होगी.
➤ उड़ीसा में महानदी के किनारे गदगढ़िया घाट पर स्वास्थ्य और कानून मंत्री प्रताप जेना द्वारा वार्षिक ‘बालिजत्रा’ का उद्घाटन किया गया.
⦿ CM of Odisha: Naveen Patnaik
⦿ Present Governor of Odisha: S. C. Jamir
➤ओडिशा के वर्तमान राज्यपाल: एस. सी. जमीर
इन्हें भी पढ़ें: